scn news indiaबैतूल

ग्राम बानूर में बच्चों ने बाल दिवस पर लगाया मेला

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

#सांईखेड़ा:- ग्राम बानूर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया। बानूर में मां सरस्वती एवं पंडित नेहरु जी को याद करके छायाचित्र पर पुष्प अर्पण करके बाल दिवस कैसे मनाया जाने लगा इस बात पर स्कूल के शिक्षको ने प्रकाश डाला। जिस दौरान ग्राम प्रधान धनश्री विशाल डोंगरे, प्रधान पाठक स्वदेश डोंगरे, चंदनलाल इवने, संगीता सोलंकी, मनीषा माथनकर रितेश डोंगरे, केवल पवार, पुंजी बेले, पंचों में लालु बड़ोदे, गौधन इवने, बलदेव बड़ोदे, पंकज पांसे, कामना डोंगरे, मनीराम सिरसाम,रामजी डोंगरे, आदि उपस्थित रहे। जहां बच्चों ने विभिन्न व्यंजन स्टाल लगाकर वितरित किये। धनश्री विशाल डोंगरे ने बच्चों से व्यंजनों की विधि पूछी एवं सभी का स्वाद लिया।