संभाग की एक पर्यवेक्षक तथा 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India
मुख्यमंत्री ने संभाग की 3 महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित
रीवा- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के क्रम में भोपाल में 12 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय अमले का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा संभाग की तीन महिला कर्मचारियों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। इस संबंध में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा संभाग की सिहावल परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती अनुसुइया वाजपेयी को सम्मानित किया। समारोह में रीवा शहरी परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता सिंह तथा सतना जिले की रामपुर बाघेलन परियोजना क्रमांक-2 की सहायिका श्रीमती बीना नामदेव को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। विभागीय तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन तीन महिला कर्मचारी को सम्मानित किया गया है। संयुक्त संचालक ने तीनों कर्मचारियों को बधाई दी है।