गांव की स्वच्छता सबसे बड़ा सम्मान : अभिलाष मिश्रा
राजेश साबले जिला ब्यूरो
- गांव की स्वच्छता सबसे बड़ा सम्मान : अभिलाष मिश्रा
- ओडीएफ प्लस के लिए जिपं सीईओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया मोटीवेट
- जिला स्तरीय कार्यशाला में १५०० लोगों ने लिया प्रशिक्षण
बैतूल। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 अंतर्गत बैतूल जिले के सभी ग्रामों को मॉडल ओडीएफ प्लस बनाने के महाअभियान के तहत जिला पंचायत बैतूल द्वारा शनिवार को इंटीग्रेटेड कलेक्टे्रट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बैतूल जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में नजर आये। बैतूल जिले के गांव-गांव में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए जिला पंचायत सीईओं ने कार्यशाला में मौजूद करीब डेढ़ हजार सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित अधिकारियों, कर्मचारियों को खूब मोटीवेट किया। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि गांव में यदि स्वच्छता है तो यह सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जीआरएस से कहा कि कार्यशाला में मिले प्रशिक्षण से प्रेरणा लेकर प्रत्येक गांव को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए जुट जाए। सबसे अच्छा ओडीएफ प्लस गांव बनाने का संकल्प लेकर स्वच्छता में पहले पायदान पर लाने के लिए समुदाय के साथ मिलकर काम करें। जिला पंचायत सीईओ ने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को स्वच्छता के आठ सूचकांको की तकनीकि सहित अन्य पहलुओं की विस्तार से जानकारी देकर जमीनी स्तर क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
विषय विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण
बैतूल जिले के सभी गांवों को मॉडल ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ ही वॉटर एड भोपाल और आईआईटी रूढ़की के विषय विशेषज्ञों ने भी प्रशिक्षण दिया। वाटर एड भोपाल के विशेषज्ञों चेतन अत्रे एवं शफीक खान, आईआईटी रूढ़की से आये विशेषज्ञ रोशन कुमार निराला, एसडीओ आरईएस अनंत कुमार चौधरी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गंदे पानी की निकासी एवं रिट्रोफिटिंग पंचायतों की भूमिका का प्रशिक्षण वीडिय़ो फिल्म के माध्यम से दिया। इधर स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक बैतूल डॉ. नीता पाल ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिले में संचालित गतिविधियों एवं डाक्यूमेंटेशन की विस्तृत जानकारी दी गई।