सनकी पिता अपनी ही बच्ची की बलि देने की फिराक में था
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-इंदौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 4 वर्षीय बच्ची की उसका पिता लेना चाहता था। पिता ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह वीडियो देखकर बच्ची की मां ने तत्काल जानकारी इंदौर में ही अपने परिजनों को दी और पुलिस की सहायता से बच्ची को सनकी पिता के चंगुल से छुड़ाया। महिला अनिता ने बताया कि वह अपने पति के साथ इंदौर में रहती है। इसी हफ्ते वह अपने पति देवेश के साथ मायके बैतूल आई। इस दौरान उनके पति ने एक मंदिर में पूजा पाठ की और मुर्गा-मुर्गी की बलि दी। इसके बाद पति पर फिर एक बलि देने का जुनून सवार हो गया और बहकी-बहकी बातें करने लगा। कुछ दिन तक सामान्य होने के बाद वह इंदौर वापस लौट गया। अनिता का कहना है कि वह अपने मायके बैतूल ही रूक गई। चार वर्षीय बच्ची अंबिका को देवेश अपने साथ इंदौर लेकर गया था। इंदौर जाने के बाद पति फिर उल्टी सीधी हरकतें लगा। शुक्रवार की शाम को देवेश ने अपनी बच्ची को पानी से भरे ड्रम में आधा डूबा दिया और इसका वीडियो भी बनाया। जब पत्नि अनिता को इसकी जानकारी लगी तो इंदौर में मौजूद अपने परिजन जेठ, जेठानी को घटना के बारे में जानकारी दी। जेठ, जेठानी ने तत्काल पुलिस को मौके पर ले जाकर सनकी पिता के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया। पुलिस जरा भी देरी करती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल सनकी पति को पागलखाने अस्पताल भर्ती किया है