scn news indiaबैतूल

जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्व. विजय कुमार खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि मनाई

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बैतूल जिले के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी के पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि बैतूल जिले की राजनीति में अपराजेय योद्धा एवं बैतूल जिले के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी राजनीति में सुचिता एवं विकास के लिए जाने जाते हैं, स्वर्गीय बाबूजी बैतूल संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद निर्वाचित हुए पिछड़े और आदिवासी क्षेत्र में उन्होंने कई जन हितैषी विकास कार्यों की नींव रखी उन्हीं की स्मृति में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले 12 वर्षों से राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

जिसमें 12 राज्यों के 16 सौ से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष के किशोर बरदे ने कहां की स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य किया गया है किंतु ग्राउंड से सैकड़ों पुरानी यादें जुड़ी है इसीलिए ग्राउंड का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधा चन्द्रा व जीपी सिह कहा कि स्वर्गीय बाबूजी प्रदेश में विकास की राजनीति के लिए जाने जाते थे उन्हीं की प्रेरणा से पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता क्षेत्र के विकास कार्य में जुटे हुए हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनादेश स्पोर्ट्स क्लब वेलफेयर सोसाइटी के रंजीत सिह,किशोर बरदे, जीपी सिंह, सुधा चन्द्रा, प्रकाश शिवहरे पीके सिंह पार्षद गणेश महस्की प्रवीण सोनी, योगेश बर्डे, दिलीप झोड़, प्रकाश डेहरीया,मुकेश यादव, खुशीलाल पवॉर,सुखराम वर्मा, दिनेश यादव, अजय साकरे, निरज नागले,राकेश रघुवंशी,हरेन्द्र भारती,राजेश पटैया,बिज्जू वानखेड़े, विजय रघुवंशी एवं जनादेश स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यगण उपस्थित है।