scn news india

भारत सरकार के प्रधानमंत्री आदर्श एडवाईजर कमेटी के सदस्य  कृष्णचंद्र सीसोदिया ने किया महाराष्ट्र पुणे का दौरा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
महाराष्ट्र पुणे मे भारत सरकार के आदर्श एडवाईजर कमेटी के सदस्य व सामाजिक न्याय विभाग मंत्रालय दिल्ली श्री कृष्णचंद्र सीसेदिया ने अपने महाराष्ट्र दौरे पर पुणे मे।सर्व प्रथम ओझर के विग्नहर गणपति के देव दर्शन कीये।अभिषेक कर पुजा अर्चना की व देशवासीयो के लीये स्वस्थ्य व दिर्घाउ के लीये मंगल कामना करके हुवे।भगवान का आशीर्वाद लीया।उसके पश्चात श्री सीसोदिया ने मनिकदोह तैंदुवा रेस्क्यु सैंटर पर अधिकारीयो के साथ जायजा लीया।श्री सीसोदिया के दौरे पर फॉरेस्ट ऑफिसर आर एफ ओ अजीत शींदे की पुरी टीम ने श्री सीसोदिया को अवगत करवाया की केसे तेंदुवो का घायल होने पर ट्रीटमेंट कीया जाता है।केसे देख भाल करते है।ये सारी जानकारी दी।व सीसोदिया ने तैंदुवा रेस्क्यु सैंटर पर भारत सरकार की और से सहायता का भी आशवाशन दिया।साथ ही भटकी विमुक्त जाती के लोगो को राशन कार्ड भी वितरण कीये।
साथ मे जुन्नार के तहसीलदार रविन्द्र साबनिस और पुलिस विभाग की तरफ से ,डी वाए एस पी मंदार। जवाले जी,व पुलिस प्रसासन भी दौरे मे सहयोग प्रदान किया ।