आतंकवादियों से मुठभेड़ में सिर में गोली लगने से प्रदेश का लाल हुआ शहीद -आज होगा ससम्मान अंतिम संस्कार
मनोहर
मध्यप्रदेश में एक लाल ने फिर देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी। मुरैना जिले के अंबाह के रहने वाले CRPF के जवान जलसिंह सखवार (52) आतंकवादियों से मुठभेड़ में सिर में गोली लगने से शहीद हो गए। जिस वक्त वे अनंतनाग नाके पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया। जवान के शहादत की खबर से गांव और घर में मातम पसरा है। जलसिंह के शहीद होने का समाचार पाकर अंबाह में शोक की लहर है।
शहीद जलसिंह की पार्थिव देह दिल्ली से सड़क मार्ग से आज अंबाह पहुंचेगी। रविवार सुबह सैनिक सम्मान के साथ शहीद जलसिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।