scn news india

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में विनोद डागा जी को दी गई श्रद्धांजलि

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

आज ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय श्री विनोद डागा जी को ग्राम में बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम रख भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के भूतपूर्व सरपंच श्री सुभाष राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ग्राम के डॉ सुखदेव छोटे ने स्वर्गीय विनोद डागाजी के जीवन पर प्रकाश डाला उसके पश्चात बस स्टैंड पर 2 मिनट का मौन धारण रख श्रद्धांजलि दी गई।

जिसमें ग्राम के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रुप से सुभाष राठोर डॉ सुखदेव धोटे रघुनाथ रानी गुलाब राठौर दिनेश श्रीवास धनराज ठाकुर हेमराज पवार दशरथ नागले राजू गुरदयाल राठौर प्रजापति बंटी राठौर लोग उपस्थित थे स्वर्गीय विनोद डागा जी को ग्राम खेड़ी सावली गढ़ से बहुत लगाव था वह अक्सर फुर्सत के क्षण में ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में आते थे और हर कार्यक्रम में शामिल होते थे ग्राम का कोई भी व्यक्ति हो चाहे वह छोटा या बड़ा सभी के कार्यक्रम में शामिल होते थे स्वर्गीय विनोद डागा जी की याद ग्राम के लोग कभी नहीं भुला सकते।