देवेंद्रनगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा को दी गई भावभीनी विदाई गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी रहे मौजूद
रविकांत चतुर्वेदी
देवेंद्रनगर देवेंद्रनगर थांने में पदश्त रहे थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा जी का कार्यकाल 8 माह लगभग रहा जिसमे देवेंद्रनगर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में कई हद तक लगाम लगी रही श्री शर्मा जी के रहते क्षेत्र में चौरो एवं आपराधिक गुंडों में उनका ख़ौफ़ रहा है जिससे थानांतर्गत शान्ति का माहौल निर्मित था गौरतलब है कि श्री शर्मा जी का स्थानान्तरण पन्ना जिले से भोपाल जिले में हुआ है।
उनकी विदाई समारोह में क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बाग़री,हीराजी पटेल मंडल अध्य्क्ष, अमिता बाग़री जिला मंत्री भजपा,रामेस्वर गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,उमेश शर्मा भाजपा नेता,अरविंद सिंह, मुंनी लाल कटेहा,आशीष बुंदेला,निक्की जायसवाल, सुधीर त्रिवेदी,पत्रकारों में सुनील जैन गुड्डे,प्रशान्त जैन,शैलेष अग्रवाल, रवि चौबे, अंकित गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, छोटे जैन,एजाज अहमद,अजय गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।