कटनी स्टेशन में मिली 4 वर्षीय बच्ची को जीआरपी ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय, नवागत कलेक्टर ने जाना हाल-चाल
संवाददाता सुनील यादव
कटनी! कटनी रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे 4 वर्षीय बच्ची को अज्ञात परिजन रोता बिलखता छोड़ गए। कलेक्टर अविरल प्रसाद ने बताया कि बच्ची को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है और उसका नाम खुशी रखा गया है। नवागत कलेक्टर दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची की कुशलक्षेम जानी।
मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से दिव्यांग है और उसके परिजनों का पता लगाने प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन में बच्ची के मिलने से पूर्व गोंदिया-कटनी ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म पहुंची थी। संभावना है कि इसी ट्रेन से परिजन बच्ची को लेकर स्टेशन पहुंचे हैं। कलेक्टर के अनुसार हो सकता है बच्ची परिजनों से बिछड़ गई हो या फिर परिजन उसे छोड़कर चले गए।
कलेक्टर ने मीडिया से अपेक्षा करते हुए कहा कि अज्ञात बच्ची के परिजनों की पहचान कराने सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यदि परिजनों का पता नहीं चलता है तो बच्चे को चाइल्ड केयर में दाखिल किया जाएगा। स्टेशनों बच्ची के पास एक बैग भी मिला है जिसमें उसके कपड़े रखे हुए थे।
कलेक्टर अवि प्रसाद