scn news indiaमंडला

मंडला निवास में मनाया गया गौरव दिवस

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला निवास तहसील निवास के गठन होने के 118 वर्ष पूर्ण होने पर निवास तहसील का गौरव दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्रण पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर और कन्या पूजन के साथ की गई उक्त कार्यक्रम ऑडिटोरियम हाल निवास में आयोजित समारोह में स्कूली एवं छात्रावास की छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास एवं तहसील कार्यालय निवास के द्वारा आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी नगर परिषद अध्यक्ष हेमलता परस्ते नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री बसंत चौधरी सभी जनपद सदस्य एवं सभी पार्षद उपस्थित रहे प्रशासनिक अमले में अनुविभागीय अधिकारी शिवाली सिंह तहसीलदार शांतिलाल विश्नोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीप्ति यादव b.e.o. राम नारायण पटेल बीआरसी सुनील दुबे प्राचार्य डीके गुप्ता प्रधानाध्यापक ओपी श्रीवास्तव खाद्य निरीक्षक अजय झारिया उपयंत्री रोजिया डोंगरे छात्रावास अधीक्षक शिक्षक अधिकारी कर्मचारी एवं सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यकम मे पूर्व विधायक राम प्यारे कुलस्ते,जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी सहित अन्य वक्ताओं ने निवास की गौरव गाथा बताई की किस तरह तहसील निवास का गठन हुआ ओर बताया की जिले की सबसे पुरानी तहसील निवास हैं 1904में तहसील का गठन हुआ ओर भवन 1914में बनकर तैयार हुआ इतना ही नहीं जब निवास तहसील बनी तो उस समय शहपुरा ,मेहदवानी,नारायणगंज, बीजा डांडी भी शामिल थे परंतु समय बदलता गया और कुछ क्षेत्र अलग हो गए ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन व्यवहार , बी आर सी सुनील दुबे के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ साथ स्थापना दिवस में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में निवास के गौरव का बखान किया तथा निवास की ऐतिहासिक परंपरा का उल्लेख भी उन्होंने किया सन 1904 में गठित तहसील निवास का गौरव पहली बार इतने भव्य रूप में आयोजित किया गया इसकी प्रशंसा की वही कार्यक्रम में आसपास से बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही वही कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अधिकारियों के द्वारा प्रगट किया गया ।