scn news indiaमंडला

शासकीय गर्ल्स कॉलेज में अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला -शासकीय गर्ल्स कॉलेज में अंतर्महाविद्यालयीन युवा उत्सव प्राचार्य डॉ..शरद नारायण खरे के संरक्षण व डॉ आराधना दुबे के संयोजन में आयोजित हुआ,जिसमें ज़िले के समस्त आठ महाविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर एकल नृत्य,समूह नृत्य,एकल गायन,समूह गायन,सुगम व पाश्चात्य गायन,मूक अभिनय, रंगोली, पोस्टर, चित्रकला,प्रश्नमंच,वाद-विवाद, वक्तृता(भाषण) आदि विधाओं में भाग लेकर श्रेष्ठता प्रदर्शित की।गर्ल्स कॉलेज,आरडी कॉलेज, नैनपुर, बिछिया, बम्हनी, निवास, मवई, अंजनिया आदि कॉलेजों की भागीदारी रही।

मुख्य अतिथि डॉ राजेश चौरसिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रतिभावान व दक्ष बनने की बात कही। विशिष्ट अतिथि कल्पना नामदेव ने सफलता के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया।अध्यक्ष व आयोजक प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे ने युवाओं से संवाद करते हिए उन्हें ऊँची उड़ान भरने की बात कही ।उन्होंने कहा कि हारता वही है,जो मन से हार स्वीकार कर लेता है,इसलिए तुम लोग सदा विजय का संकल्प मन में रखो,कभी भी पराजय स्वीकार मत करना।समापन समारोह का आभार प्रदर्शन डीके रोहितास ने किया।
तुरंत बात नृत्य, गायन, अभिनय व रूपांकन , भाषण , प्रश्नमंच आदि विधाओं की प्रतियोगिताएं हुईं।

प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे ,शासकीय गर्ल्स कॉलेज मण्डला