scn news indiaरीवा

रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा हो रहे इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ समापन

Scn news india

 

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india

इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा में प्रथम वर्ष के लिए चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हुआ समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक महोदय पधारे सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य बीके अग्रवाल द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक महोदय का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया प्रथम वर्ष के समन्वयक विभागाध्यक्ष गणित डॉ उत्तम द्विवेदी द्वारा कलेक्टर और एसपी महोदय का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद स्वागत भाषण डॉ उत्तम द्विवेदी द्वारा दिया गया ।कलेक्टर महोदय ने अपने संबोधन में इंजीनियरिंग महाविद्यालय के सभी छात्रों को स्वस्थ रहने , पुराने संबंधों से लगातार जुड़े रहने ,उनका सम्मान करने माता-पिता के सपनों को साकार करने ,नशे से दूर रहने, साइबर क्राइम से बचने,अपनी हॉबी से हमेशा जुड़े रहने,राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने का आहवान किया, कलेक्टर साहब ने अगला इंडक्शन प्रोग्राम एक नई ऑडिटोरियम में संपन्न होगा इसकी भी घोषणा की एसपी महोदय ने छात्रों को उत्कृष्ट इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि एक इंजीनियर की राष्ट्र का निर्माण कर सकता है उन्होंने कहा मेरी भी इच्छा अच्छा इंजीनियर बनने की थी लेकिन किस्मत मुझे इस पद पर ले आई उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने और अपनी पढ़ाई पर अपना 100% देने और सफल होकर राष्ट्र का एक सफल इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया एसपी साहब ने इंजीनियर कॉलेज के अनुशासन और वहां के छात्रों में समस्याओं को दूर करने के लिए एक अलग प्रतिबद्धता जो है उसकी दिल खोलकर प्रशंसा की कलेक्टर और एसपी महोदय ने इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा सोलर पैनल से चलने वाली साइकिल को देखा और छात्रों की और संबंधित प्रोफेसर एबी सरकार अर्चना ताम्रकार और निशांत श्रीवास्तव कुमरे जी की प्रशंसा की तथा सोलर वाहन को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए कलेक्टर महोदय ने आसपास के औद्योगिक प्लांट के निरीक्षण करने का भी सुझाव दिया ताकि छात्र नजदीक से अपने आसपास के औद्योगिक प्लांट का निरीक्षण कर सकें और उसके आधार पर नए-नए आविष्कार कर सकें जिससे देश को सोलर ऊर्जा और प्रदूषण रहित तकनीकी मिल सके और देश लगातार प्रगति कर सकें कलेक्टर साहब और एसपी साहब बच्चों के नए प्रोजेक्ट को देखकर अति उत्साहित हुई और बच्चों से लगातार नए-नए प्रोजेक्ट बनाने और उनका पेटेंट कराने का सुझाव दिया संस्था के प्राचार्य डॉ बीके अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया और अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर कलेक्टर और एसपी ने हमें इतना समय दिया हमारे छात्रों का उत्साहवर्धन किया उन्हें और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कलेक्टर और एसपी साहब के साथ फोटो खिंचवाने के लिए छात्र काफी उत्सुक दिखे और उनकी भावनाओं का सम्मान रखते हुए कलेक्टर और एसपी साहब ने बच्चों के साथ बहुत सारी फोटो खिंचाई और उल्लास भरे माहौल में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके बाद अलग-अलग खेलों के विजेताओं को पदक प्रदान किए गए आरईसी पीडिया ई सेल स्पोर्ट्स क्लब अभिरुचि क्लब डिजाइन क्लब टेक्निकल सेल सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत में प्रथम वर्ष के समन्वयक डॉ उत्तम द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।इंडक्शन प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉक्टर बीआर घोर मारे ,प्रोफेसर विकास शर्मा प्रवीण नागेश ,शमी पाण्डेय आरईसी पीडिया और पूरे महाविद्यालय परिवार की प्रमुख भूमिका रही ,अंत मे प्रथम वर्ष के बच्चों के फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई!