हाथियों के दल ने किसानों की फसलों का किया नुकसान और मकानों को किया क्षतिग्रस्त
ओमकार पटेल
मंडला जिले के मवई मोतीनाला रेंज में एक बार फिर हाथियों का दल पहुंचा और किसानों की फसल और मकानों को किया क्षतिग्रस्त, बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा और मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह, मवई मोतीनाला रेंज के रेंजर सहित वन अमले ने ग्राम परसेल, सूरजपुरा, जामगांव, बिलाइखार जहां पर हाथियों के द्वारा खेतों, मकानों को नुकसान पहुंचाया गया है दौरा किया व किसानों की समस्या सुनी और उन्हें मुआवजा दिलाने की बात कही!
रेंजर सुरेश भलावी के द्वारा बताया गया की कि अभी सरगुजा के रास्ते से मोतीनाला रेंज के जंगलों में हाथियों का आना हुआ है हाथियों के द्वारा लगातार मोमेंट जारी है इसमें मोतीनाला रेंज के मेढ़ा बीट दरबरा बीट में इनका लगातार आना-जाना बना हुआ है मुख्य रूप से हाथियों का दल फैन सेंचुरी में रुके हुए हैं इनसे लगे हुए गांव में खेतों की फसलों और घरों को काफी नुकसान पहुंचाया है शासन के द्वारा जो सुविधा मिल रही है उस पर हम काम कर रहे हैं किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है काफी किसानों को उसका मुआवजा मिल गया है और क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे की कार्यवाही चल रही है