scn news indiaमंडला

बम्हनी बंजर पहुंची चौरसिया समाज की जनचेतना रथयात्रा

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला -चौरसिया समाज की जनचेतना रथयात्रा आज बम्हनी बंजर मैं पहुंची यह यात्रा 31 अक्टूबर से नर्मदापुरम से शुरू हुई थी जो आज बम्हनी बंजर पहुंची जनचेतना रथयात्रा के आगमन पर नगर के चौरसिया समाज ने स्वागत किया रथ यात्रा नगर के शारदा मंदिर सिविल लाइन पहुंची जहां से नगर के लोगों ने एकत्रित होकर बैंड बाजे के साथ रथयात्रा को मिनी स्टेडियम बम्हनी तक रैली के रूप में लाकर स्टेडियम में रथ यात्रा का स्वागत किया इस रथ यात्रा का उद्देश्य है कि कुलगुरू चौरे जी महाराज को समाज के हर घर में स्थापित करना एवं चौरसिया समाज के सभी घटकों को एकत्रित करने हेतु इस जनचेतना रथ यात्रा का शुभारंभ इटारसी से सो जाती है बंधुओं द्वारा किया गया बम्हनी बंजर से यह रथयात्रा मंडला के लिए प्रस्थान हुई।

गौरव चौरसिया प्रदेश अध्यक्ष चौरसिया समाज

सोनम चौरसिया पार्षद एवं चौरसिया महिला इकाई बम्हनी अध्यक्ष