पुलिस लाईन में परेड एवं पुलिस दरबार का किया गया आयोजन, एसपी ने किया निरीक्षण
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश द्वारा शुक्रवार दिनांक 11 नवंबर, 2022 को सभी जिलों, कमिशनरेट, रेल पुलिस जिलों, विशेष सशस्त्र बल वाहिनियों तथा पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में परेड आयोजित करने व इकाई प्रमुख को स्वयं उपस्थित रहकर परेड की सलामी लेने, अन्य कार्य जैसे अर्दली रूम इत्यादि संपन्न कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस विभाग में सामूहिकता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। यह पारंपरिक रूप से हर इकाई में मंगलवार एवं शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होती है। कोविड काल में यह क्रम टूट गया जो अभी भी नियमित शुरू नहीं हो सका है। डीजीपी मध्यप्रदेश द्वारा शुक्रवार दिनांक 11 नवंबर, 2022 को सभी जिलों, कमिशनरेट, रेल पुलिस जिलों, विशेष सशस्त्र बल वाहिनियों तथा पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में परेड आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
इसी तारतम्य में मंडला जिले में एसपी श्री यशपाल राजपूत के नेतृत्व में पुलिस लाईन मंडला में शुक्रवार को परेड का आयोजन किया गया।
परेड का निरीक्षण एवं सलामी
पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी व आयोजित परेड में शामिल जवानों का टर्न आउट एवं ड्रील कौशल का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहें इसलिए एसपी ने उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि परेड में शामिल होने के पूर्व पुलिसकर्मी आवश्यक बातों का पूरा ध्यान रखें, वर्दी साफ-सुथरी हो। अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ है, इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। परेड के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबासी दी एवं पुरूस्कृत भी किया गया। एसपी ने परिवहन शाखा, कंट्रोल रूम, आवासीय परिसर, बैरक, स्टोर रूम, आवास गार्ड तथा कैंटीन का निरीक्षण किया। कहा कि मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, इसमें कमी मिलने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखें और उनका सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव सुनिश्चित करें।
पुलिस सम्मेलन का आयोजन
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस की सामान्य समस्याओं एवं स्वास्थ्य व कुशलता के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने एवं हर संभव सहायता का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।
दरबार के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का भ्रमण कर बाउंड्री वॉल, पुलिस निवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस परिवार के सदस्यों से रूबरू होकर समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की। रक्षित निरीक्षक व पुलिस आवासी कमेटी के सदस्यों को एसपी ने निर्देश देते कहां की अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें एवं सप्ताह में कम से कम एक दिन निश्चित करते हुए सफाई कार्यक्रम का आयोजन करें।
उक्त समस्त कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री गजेंद्र कवर एसडीओपी मंडला, अनुभाग अधिकारी पुलिस नैनपुर, निवास, डीएसपी राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली जनक सिंह रावत, महिला थाना प्रभारी, एजेके थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।