scn news indiaमंडला

प्लांटेशन में लगी वृक्षों की मनमानी कटाई

Scn news india

बिछिया
अंजनिया रेंज के अंतर्गत अहमदपुर नदी किनारे लगे सागौन के प्लांटेशन में लगी वृक्षों की मनमानी कटाई जबकि शासन प्रशासन सगौन के वनों को तैयार कराने में करोड़ों रुपए खर्च करती है वही वन विभाग अधिकारी कर्मचारी अपने ऑफिस व घरों में बैठ कर खा रहे रसमलाई प्रकृति से कोई लेना-देना नहीं जानकारी के मुताबिक हर दो-चार दिन में ग्रामीणो के द्वारा सागौन के वृक्ष काटे जाते हैं वन कर्मियों को जानकारी देने पर अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।