प्लांटेशन में लगी वृक्षों की मनमानी कटाई
बिछिया
अंजनिया रेंज के अंतर्गत अहमदपुर नदी किनारे लगे सागौन के प्लांटेशन में लगी वृक्षों की मनमानी कटाई जबकि शासन प्रशासन सगौन के वनों को तैयार कराने में करोड़ों रुपए खर्च करती है वही वन विभाग अधिकारी कर्मचारी अपने ऑफिस व घरों में बैठ कर खा रहे रसमलाई प्रकृति से कोई लेना-देना नहीं जानकारी के मुताबिक हर दो-चार दिन में ग्रामीणो के द्वारा सागौन के वृक्ष काटे जाते हैं वन कर्मियों को जानकारी देने पर अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।