scn news indiaमंडला

संस्था चलाएगी स्वच्छता एवं नशामुक्ति जागरूकता अभियान

Scn news india

ओमकार पटेल 

ब्लॉक बिछिया , जिला मंडला मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लफरा नवांकुर संस्था लफरा, जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी जी, ब्लॉक समन्वयक मेम कीर्ति कुरील जी के मार्गदर्शन में सेक्टर S-3 ग्राम पंचायत आमाडोंगरी में बैठक की गई । बैठक में स्वच्छता जागरूकता,नशामुक्ति जागरूकता अभियान पर चर्चा की और सपथ ली गई । बैठक में सेक्टर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष,सचिव, नवांकुर संस्था से अनिल कुमार हरदहा, संतोष उइके , परामर्शदाता माधव प्रसाद झरिया,छोटेलाल हरदहा, प्रमोद हरदहा रोहित नंदा, श्रीमति सरोज जी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।