scn news indiaमंडला

शराब,जुआ, सट्टे पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने महिलाओ ने किया थाने का घेराव

Scn news india

 योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला जिले के ग्राम पंचायत पोड़ी की महिलाओ ने महाराजपुर थाने का घेराव किया….महिलाओ ने यह घेराव गांव में शराब,जुआ, सट्टा पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए किया है….दरअसल प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि गांव में जुआ सट्टा और शराब विगत कई सालों से तेजी से चल रहा है….जिससे गांव का नैतिक स्तर काफी गिर रहा है….गांव में लगातार शराब बिकने से परिवार और सामाजिक संबंधों में गिरावट आ रही है….आए दिन घरो में लड़ाई झगड़े हो रहे है… थाने का घेराव करते हुए महिलाओं ने थाना प्रभारी से इन अवैध कामों को रोकने के लिए जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने के लिए कहां है….. उन्होंने कहा कि अगर मांगे जल्दी पूरी नहीं होती है तो और उग्र आंदोलन कर चक्का जाम किया जाएगा….