श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत हुए अधिकारी-कर्मचारी-सारणी से राकेश शाही सम्मानित
मनोहर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम जनता के लिए सतत कार्य करने वाले ऊर्जा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान करते हैं। हम सभी को इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में मध्यप्रदेश ने जो उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, उनमें ऊर्जा विभाग का विशेष योगदान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ऊर्जा संरक्षण, निर्बाध विद्युत प्रदाय एवं उपभोक्ता संतुष्टि पर कार्यशाला और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास के दिल की धड़कन बिजली है। दिल धड़कना बंद हुआ तो विकास खत्म। आज मध्यप्रदेश में अन्न के भण्डार भरे हैं। यह चमत्कार बिजली और बिजली विभाग के अमले के कारण हुआ है। मध्यप्रदेश ने गेहूँ का पूरे देश में रिकार्ड उत्पादन किया है। हम अनाज निर्यात कर रहे हैं।
पुरस्कृत अधिकारी-कर्मचारी
उल्लेखनीय कार्य करने पर पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के श्री सुशील कुमार पाल कार्यपालन अभियंता (उत्पादन) रानी अवन्तीबाई सागर जल विद्युत गृह बरगीनगर जिला जबलपुर, श्री राकेश शाही सहायक अभियंता (उत्पादन) सतपुड़ा विद्युत गृह सारणी, श्री सोहन चौहान कनिष्ठ अभियंता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया खण्डवा, पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के श्री राजेश्वर सिंह ठाकुर तत्कालीन कार्यपालन अभियंता (श्योपुर), श्री आशुतोष राय सहायक अभियंता, श्री रामदयाल महारा लाइन परिचारक, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, इंदौर के श्री आशीष तिवारी सहायक यंत्री, श्री विद्याचरण तिवारी कनिष्ठ यंत्री, श्री गोपाल माली लाइनमेन, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के श्री विजय तिवारी कनिष्ठ अभियंता, श्रीमती प्रिया खादीकर, कनिष्ठ अभियंता और श्री चन्द्रभान पटेल सहायक लाइनमेन, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड भोपाल के श्री संदीप सिटोके सहायक प्रबंधक, श्री रफीक खान लाइनमेन, श्री नफीस खान लाइन हेल्पर, श्री जगदीश राठौर सहायक लाइनमेन और श्री कमलेश चन्द्र बाजपेई सहायक लाइनमेन, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड भोपाल के सर्वश्री प्रवीण तिवारी जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी, पी.के. कनौजे जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी और दीपक बुलानी जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को पुरस्कृत किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। समारोह का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और दीप जला कर शुभारंभ किया। अध्यक्ष ऊर्जा विकास निगम श्री गिर्राज दंडोतिया, सचिव ऊर्जा एवं एमडी एमपी पावर मनेजमेंट कम्पनी श्री विवेक पोरवाल, प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम श्री कर्मवीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।