scn news indiaकटनी

कटनी में मनाया गया युंका अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास का जन्मदिन

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी में मनाया गया युंका अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास का जन्मदिन।

बच्चो के बीच केक काटा,गर्म कपड़े,शैक्षणिक वस्तु एवं मिठाई बाँटी।

करोना संकटकाल के दौरान देश में ज़रूरतमंद लोगो की सेवा कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का जन्मदिन ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कटनी स्टेशन समीप कुसबँधिया बस्ती के बच्चो को गर्म कपड़े एवं शैक्षणिक सामग्री बाँट कर मनाया।जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया की देश के युवाओं की बुलंद आवाज़ श्रीनिवास के जन्मदिन में बच्चो के बीच केक काटकर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर ख़ुशी को बाँटा गया है,उनकी आवशक्ता अनुसार ठंड के मौसम को सन्निकट देखते हुए गर्म कपड़े बच्चो को उपलब्ध कराये गये है,जिसे पाकर उनके एवं उनके परिजनों के चेहरे में मुस्कान खिल उठी,कांग्रेस का मूल उद्देश्य ही मानव सेवा है,जिस संकल्प को युवा कांग्रेस देश भर में बढ़-चढ़ कर पूरा कर रही है।आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल सिंह,एवं स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मोसूफ़ बिट्टू उपस्थित रहे।इस दौरान युंका नेता आदित्य कटारे,शुभम् मिश्रा,शशांक गुप्ता,अजय खटिक,प्रशांत सिन्हा,अर्जित खरे,रोहित भोजवानी,अभय तिवारी,आशीष पाली सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।