शासकीय शिक्षक संगठन सम्मान समारोह में भाजपा विधायक का बड़ा बयानI

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 
कटनी ब्रेकिंग – मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन सम्मेलन में विधायक संजय पाठक ने दिया बड़ा बयान… विधायक ने कहा कि मैं विधायक और सांसद की पेंशन के खिलाफ हूं तो फिर आप मुझसे पेंशन बहाली की मांग ना करें….. वहीं विधायक संजय पाठक ने भरे मंच से यह भी कह दिया कि अब यह संगठन व शिक्षक संगठन एव कई शिक्षक संगठन तैयार होके बोलेंगे कि भैया किसको जिताना है हमारे पास इतने लोग है वोट देने के लिए तो यह सब बंद होना चाहिए…

मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संघ के तत्वाधान में हुआ शिक्षकों का सम्मान शिक्षकों ने विधायक से रखी अपनी मांग कटनी। मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष राकेश दुबे के आव्हान पर बस स्टैंड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम हाल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिजरावगढ़ के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की उपस्थिति रही जिलेभर से आए शासकीय शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षकों ने भी वर्षो से लंबित उनकी मांगों को लेकर विधायक से पहल करने मांग रखी जिसमें अनुकंपा नियुक्ति पुरानी पेंशन बहाली सहित विभाग से जुड़ी अन्य मांगों को रखा विधायक संजय पाठक ने शिक्षकों को उनकी बात प्रदेश के मुखिया तक पहुँचाने और उनकी प्रमुख समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नगर निगम असडीटोरियम हाल जिले भर से आए शिक्षकों की उपस्थिति रही इसके साथ ही शिक्षक संगठन से 13 जिलों से आए पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।