मैहर जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल ने बेवजह आदमी पर बरसाये डंडे
दिवाकर पांडेय
मैहर रेलवे स्टेशन में जीआरपी सुरक्षाकर्मी शंखधर मिश्रा की गुंडागर्दी आई सामने आई, मानवता और वर्दी को दागदार करते हुए मारे गए हाथ और पैर पर डंडे,जबलपुर से काम करके लौट रहे रवि सेन पिता प्रेमलाल सेन उम्र 19 वर्ष निवासी नागौद के ऊपर बेवजह मारे गए डंडे,पीड़ित के द्वारा बताया गया कि रात 11:00 बजे मैहर पहुंचा, और अपने सामान की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिऐ, जीआरपी थाने जा रहा था वहीं थाने वालों ने उसकी बातों को नकारते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया,डरा सहमा व्यक्ति रेलवे स्टेशन मै लेट कर सोने लगा,तब जीआरपी सुरक्षाकर्मी शंखधर मिश्रा,के द्वारा डंडे, मेरे ऊपर मारे गए, जिसके कारण मेरे हाथ मै सूजन आ गई डॉक्टर के द्वारा इसे फैक्चर बताया गया,वही पीड़ित को सिविल हॉस्पिटल ले जाकर उपचार कराया जा रहा है जहां ज्यादा गंभीर चोट होने के कारण भर्ती किया गया है।