scn news indiaभिंड

भिण्ड पुलिस द्वारा थाना गोहद मे हत्या सहित डकैती डालने वाले 25 हजार के ईनामी मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Scn news india

पिंटू तोमर 

भिंड दिनांक 14.08.2022 को फरियादी रामकुमार स्वoबालकिशन गोयल उम्र 70 साल निवासी बार्ड क0 11 पोस्ट ऑफिस के सामने गोहद ने रिपोर्ट की कि आज दिनांक 14.08.22 को शाम 04.30 बजे का समय होगा कि मै व मेरी बच्ची रिंकी गोयल उम्र 28 साल के साथ घर पर था उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें एक की उम्र करीब 30-35 साल, दूसरा व तीसरा व्यक्ति पुलिस जैसी गैस लगाये हुये थे जिनकी उम्र करीब 40-45 साल के बीच की होगी ड्रेस व मास्क लगाये बदमाश ने कहा कि लड़का लकी कहाँ है उसका एक साथी पकड़ गया है उस पर हथियार पकड़ा गया है तथा लकी पर हथियार होना बताये है। मुझ से चाबी माँगी मैने चाबी नही दी मुझसे स्वयं ही सभी ताले अलमारी, वक्सा, तिजौरी खुलवायें चारों तरफ देखते रहे। फिर मुझे अन्दर कमरे मे लेकर गये मेरे सामने मेरा सभी सोने, चाँदी का जेवर इकट्ठा किया और नगदी भी एक प्लास्टिक की बोरी मे भरकर ले जाने लगे तो लडकी रिंकी गोयल ने जेवर व नगदी ले जाने से मना किया तो मेरी लड़की ने कहा यह लोग पापा पुलिस वाले नही है तो तीनो बदमाशो ने मुझे व लडकी रिंकी को पकड़ लिया एक बदमाश ने रिंकी के मुहँ से कपड़ा बांध दिया व एक ने मेरे कट्टा छाती से लगा दिया लड़की रिंकी के मुह में कपड़ा ठूस दिया और जेवर नगदो लेकर फरार हो गये बाद में लडकी रिंकी को अस्पताल ले जाने पर डाक्टर के द्वारा रिंकी को मृत घोषित कर दिया। जिस पर थाना गोहद का अपराध क0 269 / 22 धारा 394.302.34 भादवि कायम कर जांच में लिया गया था उक्त घटना के 04 आरोपियों को पूर्व मे ही गिर० किया जा चुका है तथा बारदात में उपयोग की गई सफेद अपाची मोटरसायकल, 02लाख रुपये नगद एवं सोने-चाँदी के जेवरात पूर्व में ही उक्त आरोपियों से बरामद कर जब्त किये जा चुके है तथा घटना का मुख्य आरोपी योगेश वैसला पटना दिनांक से मय माल-मसरुका के साथ फरार चल रहा था। उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में घटना के मुख्य फरार आरोपी की धरपकड एवं लूट गये माल-मसरुका की बरामदगी हेतु टीम गठित कर यथाशीघ्र आरोपी की गिर० हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त सम्बन्ध मे अनुविभागीय अधिकारी गोहद श्री सौरम कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपी को धरपकड़ के लिये पलवल हरियाणा, नोयडा, दिल्ली, छतरपुर, सागर एवं टीकमगढ़ सहित संभावित अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी परन्तु आरोपी द्वारा अपने पुराने किसी भी ठिकाने पर नही होना पाया गया, पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहा था।उक्त आरोपी को मुखबिर सूचना के अनुसार लगातार तलाश करने पर व्यावरा बस स्टैण्ड, जिला राजगढ से गिरण किया गया। आरोपी योगेश बैसला अपना नाम पहचान बदलकर घटना के बाद से ही ब्यावरा में रह रहा था। आरोपी से घटना के माल-मसरुका आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा घटना के बाद से ही लगातार ब्यावरा में एक मकान में अपनी पहचान बदलकर किराये से रहकर स्वयं को जेल पुलिस का सिपाही होने की असत्य जानकारी देकर लोगों को गुमराह करता रहा। आरोपी द्वारा डकैती सहित हत्या की घटना के बाद ले जाया गये मसरुका के सम्बन्ध में बताया कि उसने सोने के जेवरात करीब 650 ग्राम सोना ए यू स्मॉल फाइनेश बैक, ब्यावरा मे रखकर अन्य व्यक्तियों के नाम से गोल्ड लोन लिया है जिससे मिले पैसों से एक स्फिट डिजायर कार, एक नई मोटरसायकिल, एक ई-स्कूटी और घर के उपयोग का लग्जरी सामान लिया गया है तथा कुछ पैसों से पुराना कर्जा भी आरोपी द्वारा चुकाया गया व कुछ पैसे आरोपी द्वारा रहने-खाने में खर्च किये गये है आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ जारी है। आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है तथा आरोपी द्वारा गोहद क्षेत्र में घटना करने के 15 दिन पूर्व ही थाना रिफायनरी जिला मथुरा उoप्रo से पुलिस अधिकारी बनकर एक फॉरच्यूनर कार की लूट की थी उक्त घटना मे भी आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था आरोपी के विरुद्ध हरियाणा, नोएडा (एनसीआर) मथुरा (उ०प्र०) एवं ग्वालियर मे भी कई गम्भीर अपराध दर्ज है। उक्त आरोपी की गिर० पर अति पुलिस महानिदेशक चम्बल जोन म०प्र० द्वारा 25,000 /- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था गिरफ्तार आरोपी योगेश वैसला पुत्र स्व०मानसिंह बैसला उम्र 32 साल स्थायी पता- लालगढ, पल्वल हरियाणा वर्तमान निवासी श्रीराम सिटी, भारत मार्केट, थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर।
बरामद मसरुका:* 01. नगद 11 लाख 05 हजार 02. साने के जेवरात 250 ग्राम (कान की झुमकी 12 नग, कान की बाली 06 नग, पेन्डल 03 नग, अंगूठी मर्दानी 09 नग, अगूठी जनानी 15 नग, जंजीर 07 नग, छोटा पेन्डिल 01 नग, मंगलसूत्र के मोती 21 नग, नथनी 06 नग) 03. एक सफेद रंग की स्फिट डिजायर कार MP39 C 4899 04. एक नई मोटर सायकिल स्पेन्डर काले रंग की 05. एक नई इलेक्टॉनिक स्कूटी नीले रंग की। 06. घर का सामान नया (एक एसी. एक ओटोमैटिक वाशिंग मशीन सैमसंग कम्पनी एक अलमारी स्टील की, एक बड़ा फीज सैमसंग कम्पनी, एक डबल बेड. एक डबल बैड गद्दा, एक काउच, एक सोफा सेट, किचिन का सामान वर्तन, गैस सिलेण्डर आदि 07. एक मोबाईल एन्डॉइिड ओपो कम्पनी का कुल कीमती मसरुका करीब 35 लाख रुपये नोट-ए यू स्मॉल फाइनेश बैक, ब्यावरा में आरोपी द्वारा गिरवी रखवाये गये 650 ग्राम सोना कीमती- 32 लाख 50 हजार रुपये को वैधानिक प्रक्रिया द्वारा बरामद किया जा रहा है। कुल बरामदगी 67 लाख 50 हजार रुपये करीब सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी गोहद निरी0 राजेश सातनकर, थाना प्रभारी मिहोना निरी0 बरुण तिवारी, सायवर सेल टीम उ0नि0 दीपेन्द्र यादव, उ0नि० शिवप्रताप राजावत, उ0नि० वैभव तोमर, उ0नि0 मान सिंह सिसौदिया, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर0 महेश कुमार, प्रआर0 प्रमोद पाराशर, प्रआर० सतेन्द्र यादव, प्रआर० अजय बघेल, प्रआर० अजय कुमार, आर० आनन्द दीक्षित, आर० यतेन्द्र राजावत, आर0 राहुल यादव, आर० हरपाल चौहान, आर0 मनोज शर्मा, आर० धमेन्द्र सिंह, आर0 पदम सिंह एवं ब्यावरा देहात एवं ब्यावरा सिटी थाना पुलिस व प्रआर० देवेन्द्र मीना की सराहनीय भूमिका रही है।