scn news indiaसतना

अमदरा क्षेत्र के गांवों में कबाड़ियों की मची धूम तीन पहिया व चार पहिया वाहन पर लगाये लाउडस्पीकर पर गाना घूम रहे कबाड़ी

Scn news india

कामता तिवारी की रिपोर्ट

अमदरा- अमदरा क्षेत्र के गांवों में कबाड़ियों की मानों बाढ़ सी आई हो, चार पहिया तीन पहिया वाहनों से बकायदा लाउडस्पीकर पर लगाये गाना घूम रहे कबाड़ी गली गली कूचे कूचे पर एक ही गांव में दिन भर में चार पांच चक्कर तो लगा ही जाते हैं कबाड़ी सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रतिदिन एक ही गांव से कबाड़ निकलता होगा क्या कबाड़ के धंधे में इतनी भारी भरकम कमाई हो रही कि दिन भर कबाड़ी चारपहिया वाहन लिए लाउडस्पीकर पर लगाये गाना गांव में सरपट मारते घूम रहे,यदि माना जाय तो इन दिनों अमदरा क्षेत्र के गांवों में खासकर रैगवां घुनवारा में कबाड़ का धंधा चरम पर है।