scn news indiaबैतूल

जय भद्रकाली समिति द्वारा माँ काली की स्थापना

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

संत रविदास कॉलोनी वार्ड नंबर 23 पाथाखेड़ा में  जय भद्रकाली समिति पाथाखेड़ा के संदीप नागवंशी ने बताया कि हम 7 सालों से माता रानी का विराजमान कर रहे हैं। हर साल बड़ी धूमधाम से माता रानी का स्थापना करते हैं। इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। संदीप, सतीश ,कृष्णा, नवमीत, भानु राकेसिया, पवन नागवंशी ,निलेश राजवंशी, गोपाल, निशां,त सोहन, नवीन, अजय, ताजेश, कमल, लवकेश, जय किशन चौहान ,फणीश्वर नागवंशी, कुणाल तनिष्क आदि का सहयोग रहा।