जय भद्रकाली समिति द्वारा माँ काली की स्थापना
ब्यूरो रिपोर्ट
संत रविदास कॉलोनी वार्ड नंबर 23 पाथाखेड़ा में जय भद्रकाली समिति पाथाखेड़ा के संदीप नागवंशी ने बताया कि हम 7 सालों से माता रानी का विराजमान कर रहे हैं। हर साल बड़ी धूमधाम से माता रानी का स्थापना करते हैं। इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। संदीप, सतीश ,कृष्णा, नवमीत, भानु राकेसिया, पवन नागवंशी ,निलेश राजवंशी, गोपाल, निशां,त सोहन, नवीन, अजय, ताजेश, कमल, लवकेश, जय किशन चौहान ,फणीश्वर नागवंशी, कुणाल तनिष्क आदि का सहयोग रहा।