माली समाज बैतूल मप्र के अम्बानगरी से सुनील नाडेकर पाएंगे राष्ट्रीय योगवीर सम्मान…..
ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के सदस्य श्री सुनील नाडेकर कोरोना काल से निरंतर योग के क्षेत्र में समाज को योगशिक्षा देते आ रहे है, मध्यप्रदेश के योग से निरोग कार्यक्रम में भी ऑनलाइन माध्यम से covid पेसेंट को योग के माध्यम से तनाव दूर करने का कार्य किया। और सरकार के 75करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में भी अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दी।
हालांकि शासन द्वारा योग शिक्षकों को आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाया, फिर भी मानवता के लिए योग कार्यक्रम में महासंघ के साथ कार्य करते रहे।
51लाख सूर्यनमस्कार कार्यक्रम हो या 21लाख हर प्रोग्राम में भागीदारी करके सेवाएं देते आ रहे है ! जिन्हे मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में राष्ट्रीय योगवीर सम्मान दिया जायेगा।