एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का किया गया सीधा प्रसारण -लाखों दर्शको ने देखा
राजेश साबले /अनादि मिश्रा
बैतूल -लोंहारी कुंबी समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में शिवाजी आडिटोरियम बैतूल में समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (वेबकास्ट) एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री व् विधायक मुलताई सुखदेव पांसे ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर ,पूर्व विधायक मुलताई श्री पीआर बोडखे , पूर्व विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बैतूल श्री डॉ राजेंद्र देशमुख, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय सहकारिता बैंक बैतूल श्री बाबा माकोड़े,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई श्री हेमंत वागद्रे , गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा उत्तम गायकवाड, अध्यक्ष डॉ प्रताप देशमुख, श्रीमती लता महस्की ,श्री नरेंद्र फाटे ,श्री मधुकर साबले , श्री शैलेंद्र कुम्भारे ,श्रीमती अर्चना गायकी ,श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े, श्री गणेश महस्की , श्रीमती रेखा बारस्कर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।
लोंहारी कुंबी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष शिवशंकर चढ़ोकार , कोषाध्यक्ष संजय माकोड़े उपाध्यक्ष रमेश धोटे , कृष्णा वागद्रे , प्रकाश धोटे ,राजेश गावंडे एवं मुन्ना मानकर ने कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया है।
वही जिला स्तरीय सम्मान समारोह का एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला ब्यूरो राजेश साबले एवं अनादि मिश्रा द्वारा किया गया । जिसे लगभग जिले सहित प्रदेश व अन्य स्थानों पर मोबाइल एप एवं वेब टीवी पर लगभग 4 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा देखा गया। जिसका रिपीट वेबकास्ट एससीएन न्यूज इंडिया की वेबसाइट पर वेब टी वी पर एवं एससीएन न्यूज इंडिया के मोबाइल एप पर देखा जा सकता है। वही एससीएन न्यूज के ओटीटी पर भी देखा जा सकेगा। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने एससीएन न्यूज इंडिया की इस पहल की प्रशंसा की एवं शुभकामनाये दी।