खेलकूद प्रतियोगिता में प्रियांशी लोखंडे ने लहराया परचम,क्षेत्र,विद्यालय एवं मम्मी-पापा का बढ़ाया मान
भैंसदेही से धनराज साहू की रिपोर्ट
ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित 24वे प्रांतीय खेलकूद समारोह में भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापुर की होनहार छात्रा एवं श्रद्धा इलेक्ट्रॉनिक्स व श्रद्धा डीजे के संचालक तथा डीजे एंड टेंट एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय लोखंडे एवं सरस्वती शिशु मंदीर चिल्कापुर की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता लोखंडे की लाड़ली सुपुत्री कु. प्रियांशी (परी) लोखंडे ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाल वर्ग के “एकल भजन” कार्यक्रम में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रियांशी लोखंडे पूर्व में भी संकुल व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र का गौरव बड़ा है। क्षेत्रवासियों ने कु. प्रियांशी लोखंडे को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।