scn news indiaबैतूल

सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को एक लाख 65 हजार की आर्थिक सहायता मंजूर

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा ग्राम झल्लार के पास सडक़ दुर्घटना में चिखलार एवं महदगांव के 11 मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राशि मांग संख्या-08, शीर्ष-2235 सामाजिक सुरक्षा और कल्याण कार्यक्रम 800 अन्य व्यय (1982) दुर्घटना में मृतक के परिवार तथा घायलों को वित्तीय सहायता-44-राज सहायता-008-अन्य राज सहायता आयोजनेत्तर के अंतर्गत विकलनीय होगी।