कमिश्नर ने सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री मालसिंह ने शनिवार को ग्राम महदगांव एवं चिखलार पहुंचकर झल्लार सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भेंट की एवं उनकों सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा परिजनों को प्रदत्त की गई सहायता राशि की भी जानकारी ली।
अपने भ्रमण के दौरान कमिश्नर चिचोली भी पहुंचे, जहां जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खंड स्तरीय सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में विद्यार्थियों को दिए जाने वाला खाद्यान्न उत्तम गुणवत्ता का नहीं पाए जाने एवं अभिलेख संधारित नहीं पाए जाने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को छात्रावास की जांच के निर्देश दिए। चिचोली में ही गोंडवाना सहकारी समिति मर्यादित संस्था निरीक्षण के दौरान बंद पाए जाने एवं खाद वितरण के संबंध में शिकायत मिलने पर उन्होंने तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारी को संस्था की जांच के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री के.सी. परते भी मौजूद रहे।