गायत्री परिवार सारनी द्वारा 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 दिसम्बर से
सारणी से ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री परिवार सारनी द्वारा 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां गायत्री परिवार परिजनों ने शुरू कर दी है। क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि, प्राकृतिक आपदा से बचाव और पर्यावरण की रक्षा के लिए , नगर के खेल स्टेडियम राम रख्यानी में यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्री सराठकर ने बताया की, 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक यज्ञ संपन्न होंगे। इस दौरान महायज्ञ के माध्यम से कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की सुख-शान्ति , समृद्धि, और क्षेत्र के विकास की कामना करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।