scn news indiaबैतूल

मां ताप्ती की भव्य चुनरी पदयात्रा 8 नवंबर को

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विधायक निलय विनोद डागा द्वारा मां ताप्ती की भव्य चुनरी पदयात्रा मंगलवार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निकाली जा रही है। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री डागा किसानों एवं सर्वहारा वर्ग की खुशहाली के लिए प्रतिवर्ष चुनरी पद यात्रा निकालकर मां ताप्ती को चुनरी भेंट करते हैं। इस वर्ष यह यात्रा काफी आकर्षक रूप में निकाली जाएगी। इस यात्रा में 21 भजन मंडली शामिल होगी जो पूरी यात्रा के दौरान भजन कीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस धार्मिक माहौल में यात्रा भव्य और ऐतिहासिक रहेगी।
यात्रा सुबह 6:45 बजे कोठी बाजार लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ होगी। शहर के प्रमुख मार्ग लल्ली चौक, थाना चौक, टिकारी अखाड़ा चौक, कारगिल चौक सदर होते हुए यह यात्रा ग्राम धनोरा, भडूस महदगांव, डहरगांव एवं खेड़ी होते हुए दोपहर 2 बजे ताप्ती घाट पहुंचेगी। जहां पूजा अर्चना कर मां ताप्ती को चुनरी भेंट की जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं की भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।इस धार्मिक आयोजन में विधायक निलय डागा ने शहरवासियों से सहपरिवार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।