सजावट में ट्रांसफार्मर,ऊर्जा मंत्री देख लें तो जरूर मिलेगा ईनाम
दिवाकर पांडेय
मध्य प्रदेश सतना जिला मैहर तहसील के ग्राम आमाडाडी, पोस्ट हिनौता गजगौना में ट्रांसफॉर्मर ठीक कार्य नहीं करता। ग्रामीणों ने शिकायत की है. ट्रांसफार्मर के आसपास झाडी कूड़ा करकट पड़ा हुआ है। की जो भी बिजली विभाग के अधिकारी आते जाते रहते हैं। देखते रहते हैं। और शायद सजावट देख खुश भी होते होंगे। लेकिन कही ये खबर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने देख ली तो इनकी सजावट सजा में बदल जायेगी।
ग्रामीण बताते है की विभाग के अधिकारी कभी साफ सफाई नहीं कराते हैं। खाली आते हैं तो बिजली के बिल के लिए। कहते हैं कि बिजली बिल जमा करो नहीं तो तुम्हारे ऊपर f.i.r. होगी । और लाईट सही नहीं रहती है. टीवी पंखा जलते रहते हैं लाइट फॉल्ट होती है। ग्रामीण गांव के परेशान हैं ना तो मोटर चलती बराबर और,ना लाइट कब कैसे दुर्घटना हो जाए पशु फस जाए मवेशी आदमी फस जाए कुछ भी जनहानि कभी भी हो सकती है और सबसे ज्यादा जनहानि तो शासन-प्रशासन को है। ट्रांसफॉमर्स जल जाएगा तो गांव के ग्रामीण परेशान हैं रहेंगे।
ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र उक्त समस्या पर ध्यान देने की गुहार लगाईं है।