पुलिस ने किया हत्या का खुलासा पिता ही निकला पुत्र का हत्यारा
संवाददाता सुनील यादव
मंडला जिले की अंजनिया पुलिस ने चंद घण्टो में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला सामने आया है। दरसल अंजनिया पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम डगनी टोला निवासी समरू उइके ने महामूली कहा सुनी पर अपने पुत्र महेंद्र उइके उम्र 20 की धारदार हथियार से सोते समय गला रेत कर हत्या करदी थी वही पुलिस को गुमहराह करने के लिए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि किसी ने महेंद्र उइके की हत्या करदी है जिसके आधार पर अंजनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पिता पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जब समरू उइके से कड़ाई से पूछताछ की तो समरू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोप के बताए अनुसार हत्या में उपयोग करने वाले हत्यार भी बरामद कर लिए जिसके आधार पर पुलिस ने समरू उइके को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गजेंद्र सिंह कंवर- अति पुलिस अधीक्षक