scn news indiaबैतूल

शासकीय महाविद्यालय सारणी में नैक पीयर टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

Scn news india

कुबेर डोंगरे तहसील ब्यूरो 

महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन पियर टीम द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमिला माधव ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय सारणी का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु द्वारा पियर टीम भेजकर मूल्यांकन एवं सुझाव दिए गए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नैक पियर टीम के रूप में चेयर पर्सन डॉक्टर प्रोफेसर वेंकटेश्वरलू एच. कुलपति सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी केरल, टीम कोऑर्डिनेटर डा. मधुरेंद्र कुमार प्रोफेसर एवं हेड आफ डिपार्टमेंट राजनीति शास्त्र कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं मेंबर पीयर टीम डॉक्टर जीवन दोन्तुलवर ,श्री मथुरा दास मोहन कॉलेज ऑफ साइंस, नागपुर की उपस्थिति में महाविद्यालय के समस्त विभागों, प्रयोगशालाओं, समितियों, क्रीडा विभाग, क्रीडा परिषद, पुस्तकालय एवं हॉस्टल का भ्रमण किया । जिसके उपरांत प्राचार्य का प्रतिवेदन , आइक्यूएसी प्रतिवेदन प्रस्तुत कर समस्त विभागों से संबंधित प्रतिवेदनों का बारीकी से अध्ययन कर लेखा शाखा इत्यादि का सूक्ष्मता से अध्ययन कर सुझाव दिए दिनांक 2 नवंबर 2022 शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तत्पश्चात आज दिनांक 3 नवंबर 2022 को एग्जिट मीटिंग में नैक पियर टीम विजिट रिपोर्ट प्राचार्य को चेयरपर्सन द्वारा प्रदान किया। महाविद्यालय के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर श्री प्रदीप पंद्राम ने समस्त मापदंडों के प्रभारियों एवं विभागों के प्रभारियों के साथ मिलकर समस्त वांछित दस्तावेजों को प्रस्तुत किया । साथ ही एग्जिट मीटिंग में मंच संचालन कर पियर टीम का उद्बोधन लेकर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉक्टर प्रमिला वाधवा ने पियर टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा सुझावों का महाविद्यालय में अनुकरण करने का आश्वासन दिया । महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ रश्मि रजक ने पियर टीम को पौधे देकर महाविद्यालय में ग्रीन एवं क्लीन केंपस रखने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रताप सिंह राजपूत डॉ अंजना राठौर , डॉ भीमराव भुरसे, डॉ राजेश हनोते, डॉ मनोज कुशवाहा, श्रीमती गंगा चौरे ,श्रीमती कविता धोटे, श्रीमती दीपिका सोनी, कुमारी प्रियंका बचले, श्रीमती निकिता सोनी, श्रीमती ज्योति भावरासे, श्री अनुज कुमार हलदर, श्री दिनकर लिखितकर, श्री उत्तम साहू, श्री सहदेव सूर्यवंशी, श्री वीरेंद्र चौरे, श्री अनिल तुमडा़म, श्रीमती लक्ष्मी नागले, श्री पन्नालाल उइके, श्री भैरव प्रसाद सूर्यवंशी ,श्री युवराज कड़वे ,श्री सतीश विश्वकर्मा समस्त स्टाफ भूतपूर्व छात्र छात्राएं अभिभावक गण राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।