3 नवंबर को क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेज में रंगोली, वाद विवाद, भाषण, पेंटिंग, स्वच्छता संदेश, स्वच्छता श्रमदान, व्यंजन , खेलकूद प्रतियोगिता,
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को लेकर, मध्यप्रदेश शासन नगरी निकाय के निर्देशानुसार, नगर पालिका परिषद सारणी के सीएमओ नितिन कुमार विजवे एवं प्रभारी सी एमओ रविंद्र वराठे के आदेश अनुसार निकाय के कर्मचारियों को एक नवंबर से लेकर साथ नवंबर तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्देशित किए गए हैं, इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के के भावसर ने बताया कि, 3 नवंबर को क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेज में रंगोली, वाद विवाद, भाषण, पेंटिंग, स्वच्छता संदेश, स्वच्छता श्रमदान, व्यंजन प्रतियोगिता, यथासंभव खेलकूद प्रतियोगिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से किया जा सकता है, इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी निराकार सागर, बालक राम यादव, मनोज परते, निधि मेराबी, आदि कर्मचारी स्कूल एवं कॉलेजों में उपस्थित रहेंगे।