scn news indiaभोपाल

हर जिले में एक रोड का नाम ‘लाडली लक्ष्मी रोड’ रखने की घोषणा

Scn news india

मनोहर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर जिले में एक रोड का नाम ‘लाडली लक्ष्मी रोड’ रखने की घोषणा की है। भोपाल में लाडली पोषण वाटिका कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों और महापुरुषों के नाम पर रोड तो होती हैं, लेकिन मेरी बेटियां भी बड़ी होकर प्रदेश और देश का भविष्य बनाएंगी, इसलिए एक रोड का नाम ‘लाडली लक्ष्मी रोड’ रखने का सोचा। CM ने कहा- भोपाल का स्मार्ट रोड (भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे) का नाम अब ‘लाडली लक्ष्मी रोड’ होगा।