बैंक खाता आधार से लिंक कराना जरूरी
मनोहर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त कर रहे जिले के कृषक अपना ई-केवाइसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक करवाएं ।
अधीक्षक भू-अभिलेख भोपाल श्रीमती वंशिका इंग्ले ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानों को अपना ई-केवाइसी और आधार नंबर बैंक खाता से लिंक अनिवार्य है । लिंक नहीं होने की दशा में दोनों योजनाओं की किश्तों का भुगतान किसानों को नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि भोपाल जिले में कुल 70 हजार किसान भाई हैं। इनमें से बैरसिया के 7 हजार 533, हुजूर तहसील के 3 हजार 275 एवं कोलार तहसील में 342 कुल 11 हजार 150 ऐसे किसान हैं। जिन्होंने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है एवं 8 हजार 562 ऐसे शेष किसान हैं जिन्होंने अपना ई-केवाइसी भी अभी तक नहीं कराया है