scn news indiaमंडला

जिला सदस्य ने अमृत सरोवर तालाब का किया भूमि पूजन

Scn news india

फिरदौस खान की रिपोर्ट 

जनपद पंचायत बीजाडांडी अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर के ग्राम औरिया में अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन जिला सदस्य पुष्प मरकाम के कर कमलो पूरे विधि विधान से किया गया अमृत सरोवर योजना जिला सदस्य सम्बोधन बोला अमृत सरोवर योजना का उद्देश्य तालाबों को पुनर्जीवित करना, उन्हें पर्यटन के लिए आकर्षक बनाना, उनका सौंदर्यीकरण करना, तालाब के चारों तरफ रोशनी की व्यवस्था करना, तालाब के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाना एवं स्वच्छता कायम रखना है एवं लोगों को तालाबों के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है। इस पवन मोके में सरपंच सचिव सहित ग्रामजन उपस्तिथ थे