scn news indiaकटनी

अभूतपूर्व उत्साह के साथ मना पूर्व मंत्री विगढ विधायक श्री संजय पाठक का जन्मोत्सव

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

बरगवां आरके मोटर्स में विशाल भंडारा सायना किडस में रक्तदान शिविर
कटनी।पूर्व मंत्री एवं बिजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगर गौरव श्री संजय सत्येंद्र पाठक का जन्मो उत्सव आज 31अक्टूबर के दिन कटनी नगर में अभूतपूर्व अपार उत्साह के साथ मनाया गया सुबह से ही श्री पाठक के निज निवास पाठक वार्ड में हजारों शुभचिंतकों द्वारा पुष्पगुच्छ पुष्प मालाओं के साथ अभिनंदन किया गया तथा केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। श्री संजय पाठक के जन्मदिन पर शहर के विभिन्न स्थानों पर अभिनंदन किया गया बरगवां में सायना किडस स्कूल में संजय पाठक फ्रेड ग्रुप व मित्रमंडली ने विशाल भंडारे का आयोजन किया तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया एक सैकडा से भी अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाते हुए जन्मदिन की खुशियों का इजहार किया।।इस मौके पर श्री संजय पाठक के सुपुत्र यश पाठक सुधीर मिश्रा श्री आशीष पाठक मनीष पाठक श्री गुड्डा जैन नाजिम खान अनुज तिवारी विनय ज्योति दीक्षित काके चड्डा लाबी चतुर्वेदी शशि कांत तिवारी राजू शर्मा अरूण चक्रवर्ती धर्मेन्द्र गर्ग जगदीश पटेल मनीष लालवानी
सहित बडी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।