प्राणी मात्र को करना चाहिए अच्छा कर्म-कौशलेन्द्र शास्त्री
मनोहर
गार्डेन स्टेट बबुरिहा जुग्गौर लखनऊ में पांचवे दिन श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया। वृंदावन के महाराज परम पूज्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्तों से हमेशा अच्छा कर्म करते रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि फल की चिंता छोड़ लोगों को कर्म पर ध्यान देना चाहिए। जो जिस प्रकार का कर्म करता है, उस तरह का फल मिलता है। अच्छे कर्म करने वाले को हमेशा अच्छा फल भगवान देते है। हर मानव को अच्छा कर्म करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य यजमान अनुपम धीरानन्द श्रीवास्तव खूब मेहनत कर रहे है। भागवत कथा वाचन में काफी संख्या में बुजुर्ग एवं महिलाएं भाग लेकर कथा श्रवण कर रही हैं। बुधवार को श्री मद् भागवत कथा का समापन होगा और गुरुवार को विशाल भण्डारा होगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य हरीशंकर शुक्ला,पं.सूरज शास्त्री,पंकज दुबे,श्रेया, ज्योति,अर्पिता,प्रियंका आदि भक्त मौजूद रहे