रविवार को डूबते तो सोमवार को, उगते सूर्य को दियाअर्ध्य
कैलाश पाटील
भोजपुरी समाज द्वारा , दो दिवसीय आस्था और विश्वास का महापर्व, छठ पूजा का सारणी क्षेत्र में भव्य आयोजन किया गया। जहाँ रविवार को डूबते तो सोमवार को, उगते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। भोजपुरी समाज का छठ पर्व ,सारनी के छठ घाट, पाथाखेडा के शिव मंदिर, नांदिया घाट और घोडाडोंगरी में आयोजित होता है। बताया जाता है कि, छठ पर्व पर भोजपुरी महिलाऐ , परिवार की सुख शांति के लिए , 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। खरना के दिन से यह व्रत प्रारंभ हो जाता हैं। और भोर सुबह से पानी में खडे रहकर उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद ही , यह व्रत समाप्त होता है। वही पाथाखेडा के शिव मंदिर में भी, सैकडो भोजपुरी समाज के लोगो ने, छठ पर्व बडे धूमधाम से मनाया।