मैहर देहात थाना प्रभारी द्वारा ग्राम बरहिया में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
दिवाकर पांडेय
मैहर। देहात थाना प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायत बरहिया और शिरमिली में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान बरहिया सरपंच श्रीमती मंजू जितेंद्र उप सरपंच संतोष प्रजापति एवं वार्ड के सभी पंच गणों तथा बरहिया और शिर्मीली पंचायत के सभी नागरिक गण एकत्र होकर पुलिस और पब्लिक द्वारा नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहात थाना प्रभारी पी.सी कोल द्वारा कराया गया जोकि लोगो के लिए एक अच्छी पहल है और उसका प्रभाव जन जन तक पहुंचाना एवं क्षेत्र की सभी जन को इस पहल का अमल कराना नशे के चलते हो रहे क्राइम पर रोक लगाना देहात थाना प्रभारी जी एक मकसद बन चुका है।