शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता- नर्मदापुरम ने सागर को 5-0 से हराया
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन कुल सोलह मैच खेले जाने हैं। दस संभागों की बालक-बालिकाओं की टीमों को दो पूल में बांटाकर लीग कम नॉक आउट पद्धति से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नर्मदापुरम संभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सागर को 5-0 से पराजित किया। नर्मदापुरम की टीम में 10 खिलाड़ी बैतूल जिले के खेल रहे हैं। बैतूल के स्थानीय खिलाड़ी श्री अर्पित सुनारिया एवं श्री फलेश कावरे ने उत्कृष्ट हॉकी का प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में भोपाल ने इंदौर को 2-0 से, नर्मदापुरम ने सागर को 5-0 से, भोपाल ने सागर को 3-1 से, हराया, वहीं ग्वालियर और जन जातीय विभाग तथा जबलपुर और शहडोल का मैच अनिर्णित रहा।
बालिका वर्ग में ग्वालियर ने जबलपुर को 4-0 से, उज्जैन ने रीवा को 3-0 से, भोपाल ने जनजातीय विभाग को 2-0 से, उज्जैन ने इंदौर को 5-0 से पराजित किया, वहीं जबलपुर और शहडोल का मैच अनिर्णित रहा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 27 अक्टूबर को प्रात: 7.30 बजे से मैच शुरू होंगे।