
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- दीपावली के दूसरे दिन मनाये जाने वाले गोवर्धन पर्व को इस साल सूर्य ग्रहण होने के कारण दूसरे दिन मनाया गया गोवर्धन के पर्व पर गायकी समाज द्वारा गोवर्धन की विधिविधान से पूजा कर गाय व गाय के बछड़े को नचाया व खुद भी नाचे तथा गाँव में घूमकर घरो से निछावर ली।