scn news indiaबैतूल

पार्षद प्रत्याशी दीपिका तरुण मानकर ने घर घर जाकर बटी मिठाई

Scn news india

 

भरत साहू की रिपोर्ट 
आठनेर नगर में दीपावली के पावन पर्व पर कोरोना काल के बाद लोगो में दीपावली को लेकर नगर में उत्साह है तो वही कुछ दिनों पहले हुए नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक तीन से पार्षद प्रत्याशी रही दीपिका तरुण मानकर चुनाव में। अपनी घोषणाओ के चलते सुर्खियों में रही वही आज लोगो की दीपावली में वार्ड में प्रत्येक घर घर जाकर मिठाई बांटी और आशिर्वाद लिया और लोगो का आभार किया की जो भी चुनाव में आश्रीवाद दिया उसके लिए दीपिका तरुण मानकर ने कहा कि जनता ने मुझे जो भी आश्रीवाद दिया में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेने चुनाव लडा परिणाम जो भी हुआ पर में जनता के बीच रहूंगा हमेशा सुख दुख में खड़ी रहूंगी लोगो अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ते है और जितने के बाद जनता को भूल जाते में हार गई पर जनता। के दिल में जीत हासिल की में वार्ड में प्रत्येक समय खड़ी रहूंगी । दीपावली पर लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया है की जीते हुए घर नही आए पर हार के बाद भी खुशी बटने आए।