scn news indiaबैतूल

संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से गांव में हड़कंप

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में प्रेम नगर के पास एक संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया मृतक की पहचान की पहचान राकेश परमार उम्र 30 वर्ष निवासी राता माटी के रूप में की गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश परमार शराब पीने का बहुत शौकीन था घटना रात की है सुबह जब लोगों ने लाश को देखी तो इसकी सूचना खेड़ी सावली गढ़ पुलिस चौकी को दी गई पुलिस चौकी ने हंड्रेड डायल की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है चौकी प्रभारी चंद्र किशोर रघुवंशी ने बताया कि मौत की वजह का भी खुलासा नहीं हो पा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कह सकते हैं घटनास्थल को देख कर लग रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण मृतक की मौत हो गई है घटना की खबर लगते ही ग्राम राता माटी में दीपावली के दिन मातम छा गया कुछ दिन पहले ही उनके घर में एक भाई की कुएं में गिर जाने के कारण मौत हो गई थी।