संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से गांव में हड़कंप
राजेश साबले जिला ब्यूरो
ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में प्रेम नगर के पास एक संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया मृतक की पहचान की पहचान राकेश परमार उम्र 30 वर्ष निवासी राता माटी के रूप में की गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश परमार शराब पीने का बहुत शौकीन था घटना रात की है सुबह जब लोगों ने लाश को देखी तो इसकी सूचना खेड़ी सावली गढ़ पुलिस चौकी को दी गई पुलिस चौकी ने हंड्रेड डायल की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है चौकी प्रभारी चंद्र किशोर रघुवंशी ने बताया कि मौत की वजह का भी खुलासा नहीं हो पा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कह सकते हैं घटनास्थल को देख कर लग रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण मृतक की मौत हो गई है घटना की खबर लगते ही ग्राम राता माटी में दीपावली के दिन मातम छा गया कुछ दिन पहले ही उनके घर में एक भाई की कुएं में गिर जाने के कारण मौत हो गई थी।