चाट फुल्की पर प्रतिबन्ध
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
दूषित फुल्की खाने से लोगों के स्वास्थ्य में पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे अगले कुछ दिनों तक रास्ते में अथवा घूम-घूमकर बेचने वाले लोगों से चाट, कचौड़ी, फुल्की, पकोड़े जैसी सामग्रियाँ न खाएं। इस तरह की सामग्री से परहेज करें। जिले में इस तरह के सामग्रियों की सेम्पलिंग की कार्यवाही जारी है। विक्रय की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की कार्यवाही पूर्ण होने तक ऐसी सामग्रियों का उपयोग न करें। उन्होंने इस संबंध में जनसामान्य से सहयोग करने का आव्हान किया है।