scn news indiaमंडला

चाट फुल्की पर प्रतिबन्ध

Scn news india

 

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

दूषित फुल्की खाने से लोगों के स्वास्थ्य में पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे अगले कुछ दिनों तक रास्ते में अथवा घूम-घूमकर बेचने वाले लोगों से चाट, कचौड़ी, फुल्की, पकोड़े जैसी सामग्रियाँ न खाएं। इस तरह की सामग्री से परहेज करें। जिले में इस तरह के सामग्रियों की सेम्पलिंग की कार्यवाही जारी है। विक्रय की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की कार्यवाही पूर्ण होने तक ऐसी सामग्रियों का उपयोग न करें। उन्होंने इस संबंध में जनसामान्य से सहयोग करने का आव्हान किया है।