अंतरराज्यी वन्यजीव तस्करों को बिछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओमकार पटेल
मंडला पुलिस को अंतरराज्यी वन्यजीव तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सुचना पर चार संदेहियों को रोक पूछताछ करने पर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिनके पास से बैग मे तेंदुए की एक खाल जंगली सूअर के 4 खीस, तेंदुआ की मूछ 9 नग, एवं दो मोटरसाइकिल सहित दो बैग जप्त किए गए है। जिनमे आरोपी दुर्गेश सिंह, पिता अनिल सिंह मारे, उम्र 29 साल. सुभाष महुले, पिता जगराम, उम्र 60 साल, सुखदेव एंग्री पिता दद्दू उम्र 57 साल, रामरतन गणवीर पिता भाऊ दास, उम्र 40 साल है। सभी आरोपी निवासी जिला गोंदिया महाराष्ट्र के बताये जा रहे है। थाना बिछिया मे ,आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। वही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
विवरण
मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 23.10.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्तियों द्वारा तेंदुए का शिकार कर उसकी खाल मोटरसाइकिल में रखकर महाराष्ट्र से सिझोरा बिछिया होते हुए मंडला की ओर जा रहे हैं। सूचना पर श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन थाना प्रभारी बिछिया के नेतृत्व मे तत्काल कार्यवाही करते हुए बिछिया थाना से उपनिरीक्षक मानिक पटले ,बबीता पहाड़े, सउनि धनपाल बिसेन ,आरक्षक अरविंद बर्मन ,नवीन उइके, पलाश पटेल,रजनीकांत की टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया टीम द्वारा बंजारी मंदिर बिछिया के पास अथक प्रयास करते हुए घेराबंदी कर संदेहीयो को रोककर तलाशी ली जिनके पास से बैग मे तेंदुए की एक खाल ,जंगली सूअर के 4 खीस तेंदुआ की मूछ 9 नग एवं दो मोटरसाइकिल, दो बैग जप्त किए गए कायर्वाही मे वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो क्षेत्र जबलपुर का भी रहा योगदान बाद कार्यवाही थाना बिछिया मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 372/22 धारा 2,9,39,49(बी)50,51, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
विशेष भूमिका बिछिया थाना प्रभारी खेमसिंह पेंद्रो,उपनिरी. मानिक पटले ,बबीता पहाड़े,
सउनि धनपाल बिसेन ,आरक्षक अरविंद बर्मन ,नवीन उइके,पलाश पटेल,रजनीकांत एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो क्षेत्र जबलपुर का योगदान रहा